कार्यकर्तओं ने कहा कि अगर अरुणा देवी मंत्री बनेगी तब वारिसलीगंज में पुनः चीनी मिल की स्थापना, अनुमंडल बनाने व अपर सकरी जलाशय योजना को मिलेगा बल, होगा नवादा का विकास
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार में सत्ता शासन परिवर्तन के साथ नवगठित मंत्रिमंडल में नवादा जिले की एक मात्र वारिसलीगंज के भाजपा विधायक अरुणा देवी को मंत्री मंडल में स्थान देने की पुरजोर मांग उठने लगी है।

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ एनडीए के साथ नई सरकार का गठन कर नौंवी बार मुख्यमंत्री बने हैं। नए मंत्री मंडल के कुछ मंत्रियों को शपथ भी दिलाई गई।

ऐसे में वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र से एवं नवादा जिले की एक मात्र भाजपा विधायक अरुणा देवी को मंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस बाबत पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में

शैलेन्द्र शर्मा, मुखिया राजकुमार सिंह, संजय कुमार मंगल, केदार प्रसाद, विहिप व बजरंग दल के कई कार्यकर्ता, सुमन कुमार, चंद्रमौलि शर्मा, राम सकल सिंह तथा श्रीकांत बमबम सहित वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के अलावा जिले के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने

जिला भाजपा से लेकर राज्य व केंद्र के एनडीए गठबंधन की सरकार से चौथी बार विधान सभा पहुंची भाजपा विधायक अरुणा देवी को मंत्री पद देने की मांग किया है। कार्यकर्तओं ने कहा कि अगर अरुणा देवी मंत्री बनेगी तब वारिसलीगंज में पुनः चीनी मिल की स्थापना को बल मिल सकेगा

साथ ही वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने और अपर सकरी जलाशय योजना का कार्य जल्द हो सकेगा। लोगों ने कहा कि वारिसलीगंज क्षेत्र के विधायक को पिछले दो दशक से अधिक समय से मंत्री मंडल में स्थान नहीं दिया गया है,

इसलिए अरुणा देवी को मंत्री बनाने की मांग पर सरकार शीघ्र विचार करें। क्षेत्र के किसानों, नौजवानों एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक को मंत्री पद देने की मांग पार्टी के शीर्ष नेताओं से की है।



Recent Comments