HomeNationalनवादा में हर्षोल्लास के साथ कैसे...

नवादा में हर्षोल्लास के साथ कैसे मनाया गया आजाद भारत का 75वां गणतंत्र दिवस, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा जिला का मना 51वां वर्षगांठ, प्रभारी मंत्री ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को दिया सलामी
विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झाकिंया व परेड का मंत्री ने किया अवलोकन
जिले में बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
, झंडोत्तोलन पश्चात जिलेवासियों को किया सम्बोधित

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय स्थित एतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस 2024 व जिला स्थापना दिवस एक साथ मनाया गया। बिहार सरकार के उधोग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ ने झंडातोलन किया और परेड की सलामी ली।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, विशिष्ठ अतिथि एवं पत्रकारों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। मंत्री ने जिलेवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत सुखद संयोग है कि आज समस्त भारतवर्ष अपना 75वां वर्षगांठ मना रहा है।

वहीं हमारा नवादा जिला अपनी स्थापना का 51वां वर्षगांठ भी मना रहा है। आज हमलोग पावन तिरंगे झंडे के नीचे भारतीय गणतंत्र दिवस का महोत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह एक पर्व नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है।

राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि तथा अन्य सभी क्षेत्रों में सतत विकास के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधवाओं, बृद्धों तथा दिव्यांगजनों आदि को लाभांवित करने के लिए पेंशन आदि की अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं,

जिसमें अलग-अलग योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले की पावन भूमि, प्राकृतिक, अध्यात्मिक तथा ऐतिहासिक धरोहरों से पूर्ण है। ज्ञान और शौर्य की इस गौरवशाली भूमि का प्रकृति ने वनों, सुंदर पर्वतों तथा ककोलत जलप्रपात एवं नदियों आदि से श्रृंगार किया है।

नवादा जिला का इतिहास साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यहां सदियों से एक साथ स्थापित मंदिर और मजार साम्प्रदायिक भाईचारा का प्रतीक है। झारखंड से सटे इस जिले में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का भंडार है। 182 पंचायत, 4 नगर निकाय, 14 प्रखंड वाले इस जिले में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनूठा कार्य किया गया है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क आदि क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की धारा का प्रवाह हुआ है। इस दौरान जिले में बेहतर कार्य करने वाले विभागीय व पुलिस में पदस्थापित पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार और आमजनों के बीच कारगर संवाद कायम करने तथा व्यवस्था में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पैमाने पर जन संवाद एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुये है।

बिहार सरकार लोगों की सेवा को लेकर तत्पर एवं कृत संकल्पित हैं, सभी सहयोग करें, हम बेहतरीन बिहार बनायेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि मैं, तमाम नवादा वासियों से अपील करता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगाएं और प्रकृति एवं पर्यावरण का संरक्षण करें।

आज के शुभ अवसर पर आप सबों का हार्दिक बधाई और धन्यवाद देता हूं। वहीं व्यहवार न्यायालय में जिला जज पुरूषोतम मिश्रा, समाहरणालय में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस लाईन में एसपी अम्बीष रााहुल, विकास भवन में डीडीसी दीपक कुमार, मिश्रा,

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार, नगर थानाा में थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, नगर परिषद में चेयरमैन पिंकी कुमारी, केशव कपूर मेमोरियल हौस्पीटल में निदेशक डॉ बसंत कुमार, रविकांत पूनम बीएड कॉलेज में सचिव अजय कुमार रविकांत,

मॉर्डन इंग्लिश स्कूल में निदेशक डॉ अनुज सिंह, गनौरी रामकली बीएड कॉलेज में सचिव शैलेश सिंह तथा जिला दवा संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष बीके राय ने झंडोत्तोलन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page