विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ लाइव प्रसारण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसालीगंज विधान सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघीबरडीहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण कर लाभार्थियों से सीधे संवाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरित कर लाभार्थियों से संवाद किया।

महामंत्री श्री वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा है तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी जन-जन तक पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जानकारी दे रही है।

श्री वर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को विष्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल कराना है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाया ।

मौके पर वारिसालीगंज विधायक अरुणा देवी, विधान सभा प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सोशल मीडिया के जिला संयोजक तेजस सिन्हा, रामसकल सिंह, संजय कुमार मंगल, मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार, सरकार के सहयोगी के रुप मे सुशांत रौशन, डॉ सुबोध कुमार, अंगद कुमार, राहुल कुमार तथा दीपक कुमार सहित सैकड़ों ग्रमीण मौजूद थे।
