HomeBreaking Newsचिराग पासवान ने क्यों कहा बिहार सरकार को शहीद की नहीं अपनी...

चिराग पासवान ने क्यों कहा बिहार सरकार को शहीद की नहीं अपनी महत्वाकांक्षा की है चिंता, पढ़ें पूरी खबर

चिराग ने कहा नवादा डीएम भी पीएम आवास योजना का लाभ शहीद चंदन के परिवार को देने के बदले बनाया बहाना

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

देश की शरहद पर अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों के प्रति कम से कम सहानुभूति का दो शब्द पीड़ित परिवार को सहानुभूति देता है, लेकिन हमारे राज्य की सरकार शहीद चंदन के प्रति कुछ नहीं बोलना उनकी सोच को दर्शाता है। उनके प्रदेश के एक जवान शहीद होता है ऐसे में मुख्यमंत्री शहीद के घर आना भी उचित नहीं समझते हैं।

हमारे मुख्यमंत्री अगर अपने राजमहल से बाहर निकलते तब उनको समझ में आता कि एक शहीद फौजी का परिवार अपना जीवन कितना कष्ट और कितनी पीड़ा में गुजरता है, लेकिन उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा की चिंता के आगे कुछ नहीं सुझता है। उक्त बातें सोमवार की शाम नारोमुरार ग्रामीण शहीद चंदन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे जमुई सांसद सह लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कही।

शहीद के परिवार को अन्य राज्यों की तरह मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी मदद की सीमाएं है, परंतु राज्य सरकार की कोई सीमाएं नहीं है। अगर चाहती तो हर प्रकार का मदद शहीद के परिवार को मिल सकता है, फिर भी मेरी मदद परिवार को मिलेगी। मौके पर उन्होंने नवादा डीएम से बात करते हुए शहीद के आश्रितों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के संबंध में बात किया।

लेकिन डीएम ने बात का बहाना बनाकर टाल दिया। युवा सांसद ने कहा कि यहां आने से पहले जिस समय शहीद चंदन के बड़े भाई ने फोन पर हमसे मदद मांगी थी, तब मैंने गृह एवं रक्षा मंत्री से बात कर कार्य को निबटाने में सहायता किया था। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि प्रत्यक्ष रह कर ही मदद की जाय।

मुझे काम करने में विश्वास है। इस दौरान सांसद ने पीड़ित पिता को एक लाख रुपये नकद सहायता दिया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया। इससे पहले वारिसलीगंज बाईपास स्थित शहीद चंदन सिंह चौक पर सांसद ने माल्यार्पण किया। मौके पर युवाओ के द्वारा भारत माता के जयकारे लगाए गए। बता दें जम्मू कश्मीर के पूंछ में 21 दिसम्बर 2023 को हुए आतंकी हमले में प्रखंड के नारोमुरार ग्रामीण गरीब व भूमिहीन किसान मौलेश्वर सिंह का द्वितीय सुपुत्र चंदन कुमार देश के लिए शहीद हुए थे।

तब से राज्य सरकार को छोड़कर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा कई निजी संस्थानों के लोग गांव पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक मदद कर रहे हैं। मौके पर प्रधान महासचिव संजय पासवान, नवादा जिला प्रभारी ई रमेश कुमार, ऋतुराज, मनोज कुमार, उचित शर्मा, चंदन सिंह, राजन नायक, पकरीबरावां लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मंटू सिंह तथा रोहित पासवान आदि कार्यकर्ता सांसद के साथ मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page