भारत संकल्प यात्रा पहुंचा वारिसलीगंज, केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की दी गई जानकारी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसलीगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र तथा प्रशस्ति पत्र वितरित कर लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है कि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है।

मोदी की गारंटी की गाड़ी जन-जन तक लेजाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जानकारी दी जा रही है। सांसद श्री ठाकुर ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल कराना है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई। तत्पष्चात श्री ठाकुर ने सदर प्रखंड अंतर्गत लोहरपुरा गांव में जनसंघ काल से पार्टी के कार्यकर्ता रहे गरभू महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, प्रदेष उपाध्यक्ष भीम सिंह, वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, लोकसभा संयोजक विनय कुमार, ज़िला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा,

ज़िला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, युवा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा तथा गोपाल कुमार सोनू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
