आरएसएस और विहिप ने किया संयुक्त बैठक, 22 जनवरी 2024 को हर मंदिरों में भव्य पुजानोत्स्व के साथ उत्सव मनाने का किया आह्वान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यालय में नवादा नगर और नवादा प्रखंड के सनातनी श्री राम हिंदू भक्तों का एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और पत्रक हर घर-घर तक पहुंचाने को लेकर चर्चा किया गया।

बैठक का शुभारम्भ राधेश्याम चौधरी के द्वारा सामूहिक प्रभु श्री रामचंद्र जी के गीत गाकर और जय श्री राम के नारों का उदघोष के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता और संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।

राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम जी का मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहा है, इसी निमित अयोध्या से अक्षत और पत्रक नवादा आया है। उसे हर घर में पहुंचाना है, साथ ही इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है उस पर लोगों से विचार मांगा गया।

अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष उपरांत सैकड़ों सनातनी बंधुओं के बलिदान के बाद आज प्रभु श्री राम जी का मंदिर 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों के द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर के लिए आंदोलन में लगे भक्तों का आज अरमान पूरा होने जा रहा है और बलिदानी राम भक्तों के आत्मा को शांति मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज श्री राम मंदिर बनने से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सभी राम भक्तों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत और पत्रक को घर-घर तक पहुंचाने का काम टोली बनाकर पूरा करना है। उस दिन हर घर में दीपक जलाने के साथ-साथ हर घर में भगवा झंडा लगाने का आग्रह हर सनातनी से करें।

22 जनवरी को हर मंदिर में भव्य पूजा करने का किया गया आह्वान
22 जनवरी 2024 को हर मुहल्ले एवं गांव में अपने-अपने मंदिर की सफाई और सजावट कर भजन-कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, 108 बार राम नाम का जप तथा पूजा-पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण करने का आह्वान किया गया। साथ ही 22 जनवरी 2024 को मंदिर के पास टेलीविजन लगा कर 11 बजे से एक बजे तक अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाने का काम करने के लिए लोगों से अपील करने को कहा गया है।

इस खुशी के अवसर पर खूब आतिशबाजी कर खुशी का इजहार करने का अपील किया गया। कहा गया उस दिन ऐसा लगे कि पूरे देश के साथ अपना नवादा भी राम मय हो जाय। इसके लिए अपने-अपने मुहल्लों एवं गांवों में टोली बनाकर कार्य को सफल बनाएं।

मौके पर संघ से उदय शंकर, संतोष मोदी,भाजपा से विजय कुमार पांडेय, अरविंद कुमार गुप्ता, माधुरी बरनवाल, तेजस सिन्हा, शंकर लोहार, रौशन कुमार आर्य, हर्षिकेश महतो, शिवरानि केसरी, सूर्यनारायणं गुप्ता, राधेश्याम चौधरी, महावीर चंद्रवंशी, अनिल कुमार गुप्ता, गौरव कुमार, किरण देवी तथा बिंदु शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
