पकरीबरावां एसडीपीओ ने कहा वरिसलीगंज को जामताड़ा नहीं बनने देगी नवादा पुलिस
पकरीबरावां एसडीपीओं के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को पकड़ा
छापेमारी में ठगी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण, मोबाइल व कस्टमर डेटा हुआ बरामद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

जामताड़ा बनने के कगार पर नवादा को साइबर अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए अब नवादा पुलिस ने कमर कस लिया है। एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देश पर वारिसलीगंज थाना पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दिया है।

इसको लेकर मंगलवार को एसडीपीओ पकरिबरावां महेश कुमार चौधरी तथा वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा गया।

इसी कड़ी में साइबर अपराधियों का हब बन चुका जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा तथा मोसमा गांव में सघन छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले 9 एन्ड्रायड मोबाइल, 3 कीपेड मोबाइल, एक अपाची बाइक तथा 45 पेज का कस्टमर डेटा, सहित कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया।

इस कार्रवाई को लेकर मंगलवार को वारिसलीगंज थाना परिसर में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जिसके बाद सोमवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा तथा मोसमा गांव में छापेमारी कर एक साथ 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 एन्ड्रायड मोबाइल, 3 कीपेड मोबाइल, एक अपाची बाइक तथा 45 पेज का कस्टमर डेटा सहित कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि ने साइबर अपराधियों को जड़-मूल समाप्त करने के लिए नवादा पुलिस कटिबद्ध है।

बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर किया जा रहा था ठगी
एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के द्वारा राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के भोले-भाले लोगों को लोन दिलान के नाम पर प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर एक हजार से दस हजार रूपये तक वसूल कर अपना शिकार बनाता था। एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि इसको लेकर वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कुल 10 साइबर अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गठित एसआईटी में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एसआई निर्मल कुमार सिंह, एसआई दीपक कुमार, एसआई मो लुकमान, एसआई अशोक कुमार तथा बज्रा स्वाट टीम के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे।

गिफ्तार साइबर अपराधियों की सूची
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा गांव निवासी दिनेश प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार, स्व नन्देलाल मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र कुदंन कुमार, शंभु प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र छाटू कुमार तथा स्व राजकुमार चौधरी के 31 वर्षीय पुत्र राजा राम के अलावा मोसमा गांव निवासी उपेन्द्र पंडित के 21 वर्षीय पुत्र महेश कुमार सहित दोनों गांव मिलाकर 5 नाबालिग भी शामिल हैं।

बरामद सामानों की सूची
एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के पास से 9 एन्ड्रायड मोबाइल, 3 कीपेड मोबाइल, एक अपाची बाइक तथा 45 पेज का कस्टमर डेटा सहित कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है।
