उपेंद्र सिंह हत्याकांड का 25 हज़ार इनामी आरोपी हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत की दौलतपुर ग्रामीण अवकाश प्राप्त लिपिक उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले के 25 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। गिरफ्तार आरोपी दौलतपुर गांव के अनिल सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला को वारिसलीगंज पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उक्त जानकारी प्रेसवार्ता आयोजित कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर दरियापुर स्थित सकरी नदी पुल के दक्षिण एक पान दुकान पर छापेमारी कर पास सुधांशु कुमार उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया।

जांच के क्रम में आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। गौरतलब हो कि 11 जुलाई 2023 को वारिसलीगंज स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज के पीछे नवनिर्मित मकान में घुसकर सेवा निवृत्त लिपिक की हत्या कर दी गई थी।

हत्या बाद एक आरोपी गुड्डू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ लाला फरार चल रहा था। बताया गया कि फरार चल रहे आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी, बावजूद आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सका था।

हत्या मामले के फरार चल रहे गिरफ्तार आरोपी लाला पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल का टॉपटेन वांटेड अपराधी में शामिल था। उपेंद्र सिंह हत्याकांड की साजिश पटना स्थित बेउर जेल से रची गई थी।

जांच पड़ताल में आरोपी का भाई गुड्डू सिंह सहित दो लोगों को पटना बेउर जेल से रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी।

Recent Comments