मॉडर्न के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने कहा बहुत गर्व की बात है कि भगवान श्री राम फिर से अयोध्या में अपनी जन्म स्थान पर स्थापित होंगे
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
माडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, नवादा के सभा भवन में 22 जनवरी को होने वाला भगवान श्री राम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हमारा देश में फिर से दिवाली होगा और बहुत गर्व की बात है कि भगवान श्री राम फिर से अयोध्या में अपनी जन्म स्थान पर स्थापित होंगे।

विद्यालय के उपप्राचार्य सुजय कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह है। विद्यालय के बच्चों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से राम आएंगे, राम आएंगे, अवध में राम आए हैं…. जैसे कई गीतों की प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया की संगीत के शिक्षक पुरुषोत्तम, पवन और अनिल कुमार ने मिलकर विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भूमिका निभाने के लिए तैयार किया। भगवान श्री राम और देशभक्ति से संबंध रखने वाले कई गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। दसवीं के विद्यार्थियों ने नवादा जिले के लाल शहीद चंदन सिंह पर एक नाटक की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।

नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि शहीद चंदन सिंह किस तरह आतंकवादियों से लोहा लेते-लेते शहीद हो गए और नवादा का उसने सीना चौड़ा कर दिया। विद्यालय के सभी बाल कलाकारों ने देश रंगीला है आदि गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी के गीत और नृत्य सुनकर नवमी दशमी के छात्र-छात्राएं भावविभोर हो गये।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, बीएन झा, अनुमेहा कुमारी, वंदना कुमारी तथा अंजना दीक्षित सहित सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और भगवान श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

Recent Comments