अग्निशमन टीम ने चार दमकल वाहनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बिजली की शार्ट सर्किट से गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडीमेड शॉप में अगलगी की जतायी जा रही आशंका
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में भीषण अगलगी की घटना ने कोहराम मचा दिया। ठंड के मौसम में अग्निदेव का कहर ने लाखों की संपत्ति को स्वाहा कर दिया।

कौआकोल बाजार स्थित एक गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडीमेड शॉप की दुकान में गुरुवार की अहले सुबह भीषण अगलगी की घटना को देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम के द्वारा चार दमकल वाहनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आस-पास अधिक नुकसान होने से बचाया जा सका।

जानकारी अनुसार कौआकोल दुर्गामंडप जाने वाली गली के सामने बाजार स्थित विक्की गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडीमेड शॉप में गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की सामाग्री व नकदी सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।

पीड़ित दुकानदार छोटेलाल साव उर्फ छोटू साव के द्वारा इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी गई। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के नेतृत्व में कौआकोल थाना के अग्निचालक मानस कुमार तथा रोह थाना के अग्निचालक सोनु कुमार रजक एवं पूरी टीम के द्वारा एक बड़ी वाहन और तीन छोटी वाहन के द्वारा लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।

लेकिन जब तक आग बूझ पाती तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस अगलगी से दुकान में रखे लगभग 10 लाख मूल्य के सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।

इस घटना को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि गुरुवार की करीब 3 बजे कौआकोल बाजार स्थित गिफ्ट के एक दुकान में आग लगने की सूचना पाकर चार अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर गई और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।

आग लगने का कारण पक्का मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया गया। इस अग्निकांड में किसी मानव की घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं पुलिस इस अगलगी की घटना को लेकर जांच में जुट गई है।
