नवादा में सड़क पर मौत का कहर जारी, एक ही दिन में सड़क हादसे में पांच की मौत से मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में एक ही दिन पांच लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई। ताजा घटना बुधवार की रात्रि हुई स्कॉर्पियो के दुर्घटना ने कोहराम मचा दिया। स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों की मौत एक साथ घटनास्थल पर हो गई।

यह घटना रजौली-सिरदला स्थित गया स्टेट हाइवे पर रजौली थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास रात के करीब 9.30 बजे अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई, जिससे स्कॉर्पियो पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतकों में नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी स्व संजय सिंह का पुत्र विवेक कुमार व मनोज सिंह उर्फ पंजाबी सिंह का पुत्र रौशन कुमार तथा सिरदला थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र चंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है।

वहीं दो घायलों में खनवां निवासी मंटू सिंह का पुत्र गोपाल कुमार व जीतेन्द्र कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है। इस दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को रात्रि में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि सभी रजौली में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के पास बीच सड़क पर एक नीलगाय आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

जिसमें तीन की मौत घातनस्थल पर ही हो गई, जबकि दो घायल हो गए दुर्घटना इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस घटना की सूचना 112 की पुलिस टीम को दिया गया,

जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब हो कि बुधवार को ही जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी सड़क हादसा हुई जिसमें दो लोगों की मौत हुई।

कुल मिलाकर नवादा के लिए बुधवार का दिन ब्लैक वेडनेसडे साबित हुआ। गुरुवार की सुबह तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

