HomeBreaking NewsGood News- प्रजातंत्र चौक पर ‘RRR’...

Good News- प्रजातंत्र चौक पर ‘RRR’ केंद्र का आगाज, कूड़े से निकलेगा संसाधन

फिल्मी सितारों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जुटे, स्वच्छ नवादा की मुहिम को मिला जनआंदोलन का रूप

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर को स्वच्छ, संवेदनशील और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में नगर परिषद नवादा ने एक ऐतिहासिक पहल की है। शहर के हृदय स्थल प्रजातंत्र चौक पर मंगलवार को आर.आर.आर. (Reduce, Reuse, Recycle) केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अब कूड़े में नहीं जाएगा काम का सामान

आरआरआर केंद्र के शुरू होने से अब शहरवासी अपने घरों में अनुपयोगी पड़ी लेकिन उपयोगी वस्तुएँ—जैसे पुराने कपड़े, जूते, किताबें और खिलौने—कूड़े में फेंकने के बजाय यहाँ ससम्मान दान कर सकेंगे। नगर परिषद द्वारा इन सामग्रियों की छंटनी कर जरूरतमंदों तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग और सामाजिक सेवा दोनों सुनिश्चित होंगे।

फिल्मी सितारे बने स्वच्छता के संदेशवाहक

इस जनहित अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नगर परिषद नवादा के ब्रांड एम्बेसडर, फिल्म अभिनेता सागर इंडिया और अभिनेत्री अनुराधा पंडित भी पूरी सक्रियता से जुटे हैं। उनके द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम और संवादात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को आरआरआर और स्वच्छता के महत्व से रूबरू कराया जा रहा है। फिल्मी चेहरों की मौजूदगी से अभियान को खासा उत्साह और जनसमर्थन मिल रहा है।

पूर्व चेयरमैन भी बने अभियान की ताकत

इस मुहिम की सफलता में नगर परिषद नवादा के पूर्व चेयरमैन संजय साव की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही है। वे लगातार अभियान से जुड़े रहकर जनजागरूकता और समन्वय में अहम योगदान दे रहे हैं।

नप चेयरमैन ने कहा आरआरआर केंद्र मानवीय सेवा का सशक्त माध्यम

उद्घाटन अवसर पर मुख्य पार्षद ने कहा कि, “स्वच्छता केवल कचरा हटाने का नाम नहीं, बल्कि संसाधनों के सही उपयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का विषय है।” उन्होंने बताया कि आरआरआर केंद्र पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय सेवा का सशक्त माध्यम बनेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की ओर मजबूत कदम

नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2026’ में नवादा को अग्रणी बनाने में अपना योगदान दें। साथ ही नगर परिषद नवादा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों में पड़ी बगैर उपयोगी वस्तुओं को आरआरआर केंद्र तक पहुँचाएँ और इस जनआंदोलन का हिस्सा बनें—ताकि नवादा बने स्वच्छ, सुंदर और संवेदनशील शहर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page