10 साल से कर रहे थे प्रैक्टिस, पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर खेत में फूंका गया शव, पुलिस ने अधजला शव किया बरामद
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक प्रैक्टिशनर डॉक्टर की नृशंस हत्या कर शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कोसी–रुखी–गोरीहारी गांव के बीच खेत से अधजला शव बरामद किया है। इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजेंद्र मिस्त्री के 45 वर्षीय पुत्र अशोक मिस्त्री के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से एक निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहे थे। गुरुवार की रात रोज़ की तरह काम निपटाकर घर लौटते समय वे अचानक लापता हो गए थे।

गुरुवार रात से थे लापता, सुबह खेत से उठता दिखा धुआं
परिजनों ने डॉक्टर के लापता होने के बाद रातभर सोशल मीडिया के माध्यम से तलाश की गुहार लगाई। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर कोसी बधार की ओर उठते धुएं पर पड़ी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि खेत में एक शव जल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पेट्रोल व पुआल से जलाने की आशंका, साक्ष्य मिटाने की साजिश
प्रारंभिक जांच में डॉक्टर की हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के इरादे से शव को पेट्रोल और पुआल डालकर जलाया गया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। हालांकि, घटनास्थल से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।

हत्या का कारण अब भी रहस्य
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों में पूछताछ तेज कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया गया है। इस जघन्य हत्याकांड ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में भय का माहौल है और लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Recent Comments