नन्हे कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने बांधा समां, मेधावी छात्र हुए सम्मानित
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के कादिरगंज, शादीपुर हॉल्ट स्थित संस्कार इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवादा के सदर एसडीओ अमित अनुराग एवं सदर एसडीपीओ हुलास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और कला कौशल की सभी ने जमकर सराहना की।

मेधावी छात्र व खेल प्रतिभाएं हुईं सम्मानित
समारोह में एनुअल स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अनुशासन और लक्ष्य पर दिया गया जोर
विद्यालय के फाउंडर बैद्यनाथ प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या बनमाला ने छात्रों को अनुशासन में रहकर अध्ययन करने तथा देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

मोबाइल से दूरी, खेल से दोस्ती की अपील
कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्या निशु भारती ने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर खेल-कूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, अलखदेव प्रसाद, दिलीप पांडेय, रितेश कुमार, गुलशन कुमार, प्रहलाद कुमार, मनीष कुमार आनंद, बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार मुरारी तथा यशवंत सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Recent Comments