देशभक्ति, भक्ति और लोक-संस्कृति की त्रिवेणी में निखरी बच्चों की प्रतिभा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में गणतंत्र दिवस एवं वसंतोत्सव के पावन अवसर पर मॉडर्न शैक्षिक समूह के अंतर्गत संचालित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, नवादा तथा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के बहुउद्देशीय सभागारों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाट्य और सामूहिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दीप प्रज्वलन व प्रेरक संबोधन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रमों का शुभारंभ मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष व निदेशक डॉ. अनुज सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ के प्राचार्य मिखाइल चौधरी, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप-प्राचार्य सुजय कुमार, तथा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के उप-प्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय सहित वरीय शिक्षकगण मंचासीन रहे।

डॉ. अनुज ने कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में होता है सर्वांगीण विकास
डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि “सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैं। इससे उनमें रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का भाव विकसित होता है।”

देशभक्ति व लोक-संस्कृति की मनोहारी प्रस्तुतियां
तीनों विद्यालयों में कार्यक्रम विभिन्न सत्रों में संपन्न हुए। स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, भक्ति गीत, लोकनृत्य और देशभक्ति गीतों की श्रृंखला ने सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया। हिसुआ में नन्हे बच्चों की “बम-बम भोले”, “लकड़ी की काठी” और “हमार देशवा सोनवां के चिरैयां” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। न्यू एरिया नवादा में “ऐ वतन”, “मर्द मराठा”, “मेरा रंग दे बसंती चोला”, “माये भवानी” जैसे गीतों-नृत्यों ने राष्ट्रभक्ति की अलौकिक छटा बिखेरी। कुंती नगर में “शहीदों ले लो मेरा सलाम”, “सारे जहां से अच्छा”, “आपन देशवा के माटी” सहित नाट्य व समूह नृत्यों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

शिक्षकों का सराहनीय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.के. रंजन, धर्मवीर सिंह, पंकज पांडे, पुरुषोत्तम कुमार, पवन कुमार गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, गोपाल कृष्णा, सोनू कुमार, जयंत कुमार प्रभात, लक्ष्मी कुमारी, नीलू, संध्या, अंजना दीक्षित, अनुमेहा कुमारी, वंदना कुमारी, विपुल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चंद्रदीप प्रसाद सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।

राष्ट्रगान के साथ समापन
समारोह का समापन राष्ट्रगान की सामूहिक गूंज के साथ हुआ। उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए मॉडर्न ग्रुप के इस सांस्कृतिक प्रयास को प्रेरणादायी बताया।

Recent Comments