BPSC TRE-1, TRE-2, TRE-3 सहित प्रधान शिक्षक व विशिष्ट शिक्षकों की लंबित वेतन समस्याओं का होगा ऑन द स्पॉट निस्तारण
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। बकाया वेतन भुगतान से जुड़ी लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा की ओर से 19 जनवरी 2026 को शिक्षक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, नवादा में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस शिक्षक मेले में BPSC TRE-1, TRE-2, TRE-3, प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक शामिल होंगे, जिनका वेतन भुगतान योगदान तिथि से विलंबित है। इसमें स्थानांतरण के पश्चात योगदान, ऑन-बोर्डिंग के बाद 2, 4, 5 या 6 दिन के वेतन भुगतान में देरी जैसे मामलों का मौके पर (On Spot) समाधान किया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों का बकाया वेतन उपर्युक्त कारणों से लंबित है, वे सभी आवश्यक साक्ष्यों एवं आवेदन पत्रों के साथ शिक्षक मेला में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि वेतन भुगतान से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

बता दें कि बकाया महंगाई भत्ता (DA) को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है। शिक्षक समुदाय के लिए यह मेला न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बनेगा, बल्कि लंबित वेतन भुगतान को लेकर लंबे समय से चली आ रही परेशानियों को खत्म करने की दिशा में एक अहम पहल साबित होगा।


Recent Comments