HomeBreaking Newsनवादा के पूर्व क्रिकेटर मनीष टांग...

नवादा के पूर्व क्रिकेटर मनीष टांग की सड़क हादसे में निधन, खेल जगत में शोक की लहर

गुजरात में हुए हादसे में गई जान, जवाहर नगर मोहल्ले के निवासी थे मनीष — बेहतरीन बैट्समैन और विकेटकीपर के रूप में बनाई थी पहचान

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

गुजरात में बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवादा के पूर्व क्रिकेटर मनीष टांग का असामयिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना से नवादा शहर सहित पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई है। मनीष टांग नवादा शहर के जवाहर नगर मोहल्ले के निवासी थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष टांग ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई गुजरात से पूरी की थी और वहीं एक निजी होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

कार्य के दौरान ही सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। वह अपने पीछे पत्नी और एक छोटे पुत्र को छोड़ गए हैं। मनीष टांग बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद प्रतिभाशाली रहे। वह न सिर्फ एक बेहतरीन विकेटकीपर थे, बल्कि एक कुशल और भरोसेमंद बैट्समैन के रूप में भी जाने जाते थे। महज 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने नवादा की ओर से हेमन ट्रॉफी में पदार्पण किया और अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाई।

उन्होंने नवादा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-19 एवं हेमन ट्रॉफी के कुल 71 मैचों में हिस्सा लिया और कई अहम मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग से टीम को मजबूती प्रदान की। मनीष टांग के निधन पर नवादा जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

संघ की ओर से दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत खिलाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। साथ ही, इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। पूर्व क्रिकेटर मनीष टांग के निधन से नवादा ने एक होनहार खिलाड़ी, बेहतरीन बैट्समैन और विकेटकीपर को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक खलेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page