जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीबी उन्मूलन, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव व आपात सेवाओं को लेकर की गई व्यापक समीक्षा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, आम जनता को सुलभ एवं प्रभावी उपचार उपलब्ध कराना तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना रहा। बैठक में गैर-संचारी रोग नियंत्रण, टीबी उन्मूलन, नियमित टीकाकरण, एचपीवी वैक्सीनेशन, संस्थागत प्रसव, डायरिया नियंत्रण सहित अन्य प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस दौरान जानकारी दी गई कि नवादा जिले की 19 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है, जो जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआईसी) एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया कि मृत्यु उपरांत शवों को एम्बुलेंस के माध्यम से ही परिजनों के घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ईएमटी एवं एम्बुलेंस चालकों का चयन रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से किया जाए। साथ ही ईएमटी की परीक्षा उपरांत ही लेवल जांच सुनिश्चित करने एवं अनुभवी ईएमटी के माध्यम से सेवाएं संचालित कराने पर बल दिया गया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा आने वाले मरीजों की समुचित जांच कर गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान किया जाए।

मरीजों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए ‘भव्या ऐप’ का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने और दी जा रही दवाओं की समुचित प्रविष्टि करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम की भी गहन समीक्षा की गई। एनएसवी पखवाड़ा (28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025), एफपीएलएमआईएस नवंबर 2025 रिपोर्ट, शून्य रिपोर्टिंग करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों एवं परिवार नियोजन सामग्रियों की उपलब्धता पर चर्चा हुई। अधिकारियों को समय पर एवं शुद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करने तथा सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

पीपीटी प्रस्तुति के दौरान पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि पखवाड़ा अंतर्गत पुरुष नसबंदी में नवादा जिला राज्य में पाँचवें स्थान पर रहा। वहीं छाया में तीसरा, माला-एन में तीसरा, इमरजेंसी कंडोम में चौथा, कॉपर-टी संस्थापन में सातवां तथा महिला बंध्याकरण में 18वां स्थान प्राप्त किया गया। काशीचक, वारसलीगंज, रजौली, नारदीगंज, नरहट एवं पकरीबरावां प्रखंडों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा में बताया गया कि यह अभियान 16 से 20 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिसे पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस की पुनः सक्रियता की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता के साथ चलाया गया। सिविल सर्जन ने सभी एमओआईसी को उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान, पंजीकरण एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Recent Comments