तेजी से बढ़ती आबादी और बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र, योजनाबद्ध शहरी विकास पर जोर
Report by Nawada News Xpress / सूरज कुमार

नवादा लोकसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे शहरीकरण को देखते हुए भाजपा नेता एवं सांसद विवेक ठाकुर ने एक अहम पहल की है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर क्षेत्र की प्रमुख ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करने का आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा और आधारभूत सुविधाओं की बढ़ती मांग के कारण कई ग्राम पंचायतें अब शहरी स्वरूप ले चुकी हैं।

अपने पत्र में सांसद विवेक ठाकुर ने उल्लेख किया है कि सड़कों का विकास, नाला निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बाजार व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं स्वच्छता जैसी सुविधाएं अब नगर निकाय स्तर की आवश्यकता बन चुकी हैं। ग्राम पंचायत की सीमित प्रशासनिक संरचना के कारण इन सुविधाओं का समुचित और प्रभावी विकास संभव नहीं हो पा रहा है।

सांसद ने यह भी बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की ओर से लगातार मांग उठ रही है कि इन क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए, ताकि क्षेत्र का संतुलित, योजनाबद्ध और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है, उनमें पकरीबरावां, अकबरपुर, नारदीगंज, कौआकोल, रोह और सिरदला प्रमुख हैं। सांसद ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिए जाने से क्षेत्रवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी और नवादा समेत पूरे बिहार के शहरी विकास को नई गति मिलेगी।


Recent Comments