जयंती पखवाड़ा पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह में मैथ्स ओलिंपियाड की मुख्य परीक्षा आयोजित, 465 चयनित विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर बिहार–झारखंड के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शामिल मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में रविवार को मैथ्स ओलिंपियाड की मुख्य परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व ओलिंपियाड की प्रारंभिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1485 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। चयन प्रक्रिया के बाद विभिन्न विद्यालयों से 465 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा में सहभागिता की।

कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए स्तरीय परीक्षा
मैथ्स ओलिंपियाड का आयोजन कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वर्गवार किया गया, जिसमें प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग स्तर के प्रश्न निर्धारित किए गए। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की गणितीय क्षमता, तार्किक सोच एवं विश्लेषण कौशल का आकलन करना तथा प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना रहा। इस मुख्य परीक्षा में- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल तथा हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रामानुजन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ अनुज ने दिया सन्देश
कार्यक्रम की शुरुआत महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के तैलचित्र पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार एवं मिथिलेश कुमार विजय द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार ने कहा— “मैथ्स ओलिंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता और गणितीय अभिरुचि को सशक्त बनाती हैं। इससे बच्चों को अपनी खूबियों और कमियों का आत्ममूल्यांकन करने का अवसर मिलता है। यह आयोजन रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ को समर्पित है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया।”

गणित में भारत का गौरव हैं रामानुजन : सुजय कुमार
गणित विभाग के अध्यक्ष एवं उपप्राचार्य सुजय कुमार ने कहा कि “श्रीनिवास रामानुजन ने औपचारिक प्रशिक्षण के बिना ही गणित में असाधारण योगदान दिया। उनका जीवन यह सिखाता है कि लगन, आत्मविश्वास और निरंतर अध्ययन से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

6 जनवरी को आएगा परिणाम, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा नकद पुरस्कार
मैथ्स ओलिंपियाड की मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 जनवरी 2025 को सभी विद्यालयों के सूचनापट्ट पर प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन शिक्षकों की रही सराहनीय भूमिका
ओलिंपियाड के सफल आयोजन में रोशन मिश्रा, इंद्रजीत मिश्रा, धीरज कुमार, धर्म प्रकाश, सुनील कुमार वर्मा, करण प्रकाश, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, राकेश रंजन, बब्लू भोक्ता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Recent Comments