नवादा स्टेशन के विकास, नई ट्रेन, विस्तारित रूट और नई रेल लाइनों सहित कई बड़े प्रस्ताव रेलमंत्री के समक्ष—यात्रियों की सुविधा को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवादा लोकसभा क्षेत्र में रेल संपर्कता बढ़ाने और यात्री सुविधाओं को उन्नत करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मुलाकात का केंद्रबिंदु रहा—नवादा स्टेशन को विकास की नई ऊँचाई पर ले जाना।
नवादा–पटना रूट पर नई ट्रेन व डब्बा बढ़ाने की मांग
सांसद ने यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए नवादा–बरबीघा–पटना रेलखंड पर एक नई ट्रेन चलाने का आग्रह किया। साथ ही मौजूदा नवादा–पटना फास्ट मेमो ट्रेन में 05 अतिरिक्त डब्बे जोड़ने का अनुरोध भी रेलमंत्री से किया।

तिलैया जंक्शन पर बड़ी योजनाएँ
उन्होंने तिलैया में बढ़ते रेल परिचालन को देखते हुए पीट लाइन निर्माण को अतिआवश्यक बताया। साथ ही राजगीर–पटना फास्ट मेमो ट्रेन को तिलैया तक बढ़ाने, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को तिलैया–नवादा–वारिसलीगंज–शेखपुरा होते किऊल तक विस्तारित करने का अनुरोध किया।
स्थानीय स्टेशनों पर ठहराव व हॉल्ट निर्माण की मांग
सांसद ठाकुर ने केजी लाईन स्थित कुसुंभा बिहार हॉल्ट पर नवादा–पटना फास्ट मेमो ट्रेन का ठहराव, नारदीगंज के नंदपुर (चमरुआ) के पास नया रेलवे हॉल्ट, ओड़ो जगदीशपुर स्टेशन पर दानापुर इंटरसिटी का ठहराव जैसी स्थानीय आवश्यकताओं को भी प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा ओड़ो जगदीशपुर स्टेशन के निकट बस्ती बिगहा–सैदपुर मार्ग पर अंडरपास की जगह लाइट आरओबी निर्माण की मांग की गई।

नवादा पुराना रेलवे स्टेशन के उपयोग का प्रस्ताव
सांसद ने नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन परिसर को अतिथिशाला, कैंटीन, जलपान गृह, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया, जिससे शहर को एक नया बहुउद्देश्यीय कॉम्प्लेक्स मिल सके।
दो नई रेल लाइनें—नवादा के भविष्य का बड़ा विज़न
सांसद ने दो अत्यंत महत्वपूर्ण नई रेल लाइन परियोजनाओं का प्रस्ताव भी रेलमंत्री के समक्ष रखा— नवादा–रोह–कौआकोल–सिकंदरा–मल्लेपुर (जमुई) रेल लाइन और नवादा–ककोलत–गोविंदपुर–सतगावां–गिरिडीह रेल लाइन, इन दोनों रेलमार्गों के निर्माण से नवादा जिले की आर्थिक प्रगति, पर्यटन, व्यापार और रोजगार सृजन में अभूतपूर्व वृद्धि होने की संभावना जताई गई।

विकसित नवादा का संकल्प : सांसद
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्व के सभी प्रस्तावों पर फिर से रेलमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमारा संकल्प है, हर गांव-हर क्षेत्र तक रेल सुविधा का विस्तार और जनसुविधा में निरंतर सुधार।” सांसद की यह मुलाकात नवादा के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नवादा स्टेशन और पूरे जिले की रेल सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।


Recent Comments