घटना से आधा घंटा पहले ही बेटा–बहू ने छोड़ा था मां को, हत्यारा पिता ईंट-भट्ठा की ओर भागा, पुलिस सघन छापेमारी में जुटी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हरदिया कचहरिया डीह में शुक्रवार की दोपहर घरेलू विवाद उस वक्त एक सनसनीखेज हत्याकांड में बदल गया, जब एक पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान गोपाल मिश्रा की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी पति इलाके के ईंट-भट्ठा की ओर फरार हो गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

कैसे हुई वारदात
मृतका के भैंसुर शंभू मिश्रा ने बताया कि उनका भाई गोपाल मिश्रा नशे का आदी है और अक्सर विवाद करता रहता था। शुक्रवार करीब 3 बजे उसने पत्नी गीता देवी के सीने में गोली दाग दी। हत्या के बाद आरोपी घर से निकलकर ईंट-भट्ठा की ओर भागा और रास्ते में भी फायरिंग करता रहा। गीता देवी का शव घर के पास ही बरामद हुआ।

बेटा बोला—पिता ने ही मां को मार डाला
घटना के बाद मृतका का पुत्र श्रीकांत कुमार और बहू घटनास्थल पहुंचे। श्रीकांत ने बताया कि वे गोविंदपुर के बुधुआ गांव में रहते हैं। शुक्रवार को पिता के दबाव पर ही मां को रजौली पहुंचाया था। उसने बताया कि मां को छोड़कर लौटे उन्हें मुश्किल से आधा घंटा भी नहीं हुआ था कि पिता का कॉल आया—”तुम्हारी मां को गोली लग गई है, जल्दी ले जाकर इलाज करवाओ।” वहीं परिजनों ने बताया कि जब वे हरदिया पहुंचे तो गीता देवी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

क्या कहती है पुलिस
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार, एएसआई अमित कुमार और एएसआई संजय कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है और आरोप महिला के पति पर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।


Recent Comments