HomeBreaking Newsडॉ. अनुज ने क्यों कहा अब...

डॉ. अनुज ने क्यों कहा अब लड़ेंगे और जोर से, समीक्षा बैठक में जुटे हजारों समर्थक, पढ़ें पूरी खबर

नवादा में हजारों समर्थकों के बीच डॉ. अनुज सिंह की समीक्षा बैठक के दौरान सभी चुनावों में सक्रिय भागीदारी का लिया संकल्प, कहा- “जो जनादेश मिला स्वीकार है, अब बूथ से जिला तक मजबूत संगठन करेंगे खड़ा

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद रविवार को न्यू एरिया स्थित सभागार में डॉ. अनुज सिंह समर्थकों की भव्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवादा विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। सभी पंचायतों, वार्डों और विभिन्न जाति–धर्म और वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लेकर भविष्य की रणनीति पर विचार किया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रत्याशी रहे डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि जनता का जो भी जनादेश मिला है, हम उसे पूर्ण रूप से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और धरातल की वास्तविक स्थिति को नजदीक से देखा। 

यह हार निराशा नहीं, बल्कि सीख है- डॉ अनुज

जनता में पूर्व जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा था, लेकिन परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। इसके पीछे कई कारण रहे—सरकारी योजनाओं का महिलाओं पर सीधा प्रभाव और विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार। उन्होंने कहा कि “यह हार निराशा नहीं, बल्कि सीख है। अब बूथ और पंचायत स्तर पर और मजबूत संगठन बनाकर आगे बढ़ेंगे। हम हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेंगे। पंचायत चुनाव, नगर परिषद चुनाव, पैक्स चुनाव सहित जिला स्तर के सभी चुनावों में हमारे समर्थक मजबूती से हिस्सा लेंगे और स्वच्छ राजनीति का नया अध्याय लिखेंगे।” 

समर्थकों ने दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समर्थकों के सहयोग से जिला स्तर की जीत भी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मौजूद समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में समर्थकों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसे आगे और विस्तारित किया जाएगा। नारदीगंज के पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने कहा कि यह परिणाम हमारे लिए चेतावनी और सुधार का अवसर है। युवा नेता चंदन कुमार ने कहा कि अब हम पूरी एकजुटता और दमखम के साथ पुनः मैदान में उतरेंगे।

इस अवसर पर रामे पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रणजीत चौहान, विनोद कुमार, देवराज पासवान, संजीव कुमार, बलराम सिंह, साबिर हुसैन, सुरेंद्र कुमार सिंह (पूर्व मैनेजर ग्रामीण बैंक), मुकेश सिंह, राजनंदन चौहान, नौसाद आलम, मो रिजवान आलम तथा मास्टर सफीर खान सहित विभिन्न पंचायतों और सामाजिक वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अंत में सभी प्रतिभागियों ने आगे होने वाले चुनावों में मजबूती से भाग लेने का संकल्प लिया और डॉ. अनुज सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page