निर्वाचन आयोग ने की सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति, चुनावी गतिविधियों पर रखेंगे पैनी नजर
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग, भारत ने जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों — रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारिसलीगंज में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है।

चुनाव की हर गतिविधि पर रहेगी निगरानी
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे। मतदान केंद्रों के निरीक्षण से लेकर व्यय निगरानी और संवेदनशील स्थलों की समीक्षा तक, ये अधिकारी पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे।

विधानसभा-वार सामान्य प्रेक्षकों की सूची
235-रजौली (SC)- जे. इनोसेंट दिव्या (I.A.S.), संपर्क नंबर : 8521620408, 06324-210130, 236- हिसुआ- नितिन के. पाटिल (I.A.S.), संपर्क नंबर : 9060448005, 06324-210132, 237- नवादा- एसवीएस रंगा राव (I.A.S.), संपर्क नंबर- 7319928745, 06324-210133, 238- गोविंदपुर- प्रियंका बसु इंग्टी (I.A.S.), संपर्क नंबर- 8409640538, 06324-210131, 239-वारिसलीगंज- वेद पति मिश्रा (I.A.S.), संपर्क नंबर- 9199270206, 06324-210135, को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। वहीं पांचो विधानसभा 235 से 239 तक के लिए के. एजिलेरासाने (I.P.S.) को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है, जिसका संपर्क नंबर- 7645024458, 06324-210134 है, जबकि किरण के. छत्रपति (IRS – IT, 2013) को पांचो विधानसभा का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है, जिसका संपर्क नंबर- 8540008213 है।

जनता कर सकेगी सीधे संपर्क
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी शिकायत, सूचना या सुझाव के लिए संबंधित प्रेक्षकों से उनके निर्धारित मोबाइल नंबर या कार्यालय स्थल पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था
जिला प्रशासन ने बताया कि प्रेक्षकों की तैनाती के साथ ही जिले में निर्वाचन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन ने यह विश्वास जताया है कि इसबार का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न होगा।


Recent Comments