HomeElectionमतदाताओं से संवाद कर क्यों बोले...

मतदाताओं से संवाद कर क्यों बोले जनसुराज प्रत्याशी डॉ. अनुज सिंह कि “विकसित नवादा की परिकल्पना को साकार करना मेरा संकल्प”, पढ़ें पूरी खबर

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से वोट मांगते हुए की संवादात्मक अपील, कहा शिक्षा–स्वास्थ्य–रोजगार होगी मेरी पहली प्राथमिकता

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी के नवादा विधानसभा प्रत्याशी एवं शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह नगर एवं ग्रामीण इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित विकसित नवादा के लिए वोट मांगने का काम किया।

उन्होंने नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 (पुरानी स्टेशन रोड), 15 (गोवर्धन मंदिर), 24 (पुरानी जेल रोड) के अलावा सदर प्रखंड अंतर्गत पीपरपांती, लोहड़ा, शिवचरण बीघा, लक्ष्मीपुर, बढ़ईबीघा, अजलतबीघा, बिहरचक सहित कई गांवों में लोगों से मुलाकात की और नवादा की विकास के लिए वोट मांगा।

जनसंवाद के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों का उत्थान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और रोजगार सृजन नवादा के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलने पर ही क्षेत्र को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।

डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि वे नवादा को बिहार के अग्रणी जिलों की श्रेणी में लाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जनसंपर्क यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और युवा शामिल हो रहे हैं, जो बदलाव की भावना को दर्शाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि वे हर तबके के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं और जनसामान्य की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

जनसंवाद के समापन पर ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और समर्थन देने का आश्वासन व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page