विधानसभा चुनाव 2025 की बड़ी खबर — पांचों विधानसभा क्षेत्रों में संवीक्षा प्रक्रिया सकुशल संपन्न, 23 अक्टूबर तक लिया जाएगा नाम वापसी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मंगलवार, 21 अक्टूबर को जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों — रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर एवं वारिसलीगंज — में नामांकन पत्रों की संवीक्षा (Scrutiny) की प्रक्रिया संपन्न हो गया। संवीक्षा के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र, शपथ-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। जांच के उपरांत कुल 77 नामांकन पत्रों में से 18 प्रत्याशियों के पर्चे आयोग के नियमों के अनुरूप सही नहीं पाए जाने पर रद्द कर दिया गया। संवीक्षा के बाद जिन प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए, वे अब 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

विधानसभा-वार इस प्रकार है संवीक्षा का पूरा ब्यौरा :-
235– रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र :- कुल 14 नामांकन, जिनमें से 3 प्रत्याशियों — राकेश कुमार, मिथिलेश राजवंशी एवं गुड्डी कुमारी का नामांकन पत्र हुआ अस्वीकृत। 236 – हिसुआ विधानसभा क्षेत्र :- कुल 15 नामांकन, जिनमें एक प्रत्याशी — एहतेशान कैसर का नामांकन अस्वीकृत हुआ। 237 – नवादा विधानसभा क्षेत्र :- कुल 17 नामांकन, जिनमें 3 प्रत्याशियों — नरेश रविदास, प्रदीप प्रसाद एवं रंजीत शर्मा का नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ।

238 – गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र :- कुल 17 नामांकन, जिनमें 7 प्रत्याशियों — कृतिपाल सिंह, मनोज कुमार, कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रामस्वरूप राजवंशी, जयनंदन दास एवं मो इफ्तेखार अहमद का नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ । 239 – वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र :- कुल 14 नामांकन, जिनमें 4 प्रत्याशियों — बब्लू मालाकार, सकलदेव यादव, गनौरी पंडित एवं महेश रविदास का नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार जिले के पांचो विधानसभा मिलाकर संवीक्षा के बाद तक मैदान में 59 प्रत्याशी बच्चे हुए हैं, जो नाम वापसी के बाद साफ हो जाएगा।

जिले में चुनावी सरगर्मी हुआ तेज
संवीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों के बीच जोड़-तोड़ और रणनीति का दौर शुरू हो गया है। 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद यह तय हो जाएगा कि नवादा जिले के 5 सीटों पर किस-किस के बीच असली मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर जिले में चुनावी माहौल अब गरमा गया है। रद्द हुए नामांकन के बाद कई चेहरों की उम्मीदों पर पानी फिर गया, तो कई प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी का माहौल है।

Recent Comments