रवि गुप्ता ने कहा — नवादा के अतिपिछड़े समाज का एनडीए पर अटूट विश्वास, नेतृत्व से की सकारात्मक निर्णय की उम्मीद
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच रवि गुप्ता (प्रदेश सह संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, बिहार) का एक भावनात्मक बयान सामने आया है, जिसने चुनावी माहौल में गंभीर चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले में अतिपिछड़ा समाज आबादी और वोट के लिहाज़ से निर्णायक भूमिका निभाता है, लेकिन इसबार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में इस वर्ग को उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं मिला।

इस समाज का नेतृत्व और पार्टी में गहरा विश्वास
रवि गुप्ता ने इसे नाराज़गी का नहीं बल्कि “संवेदनशील निवेदन” बताते हुए कहा कि “अतिपिछड़ा समाज हमेशा से एनडीए के साथ रहा है। इस समाज का नेतृत्व और पार्टी में गहरा विश्वास है। लोगों में यह उम्मीद स्वाभाविक है कि उन्हें भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिले। हम नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि इस भावना को गंभीरता से समझा जाए और सकारात्मक निर्णय लिया जाए।”

नेतृत्व ने जताया विश्वास
रवि गुप्ता ने साफ कहा कि “एनडीए के नेतृत्व ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को आगे बढ़ाया है। हमें विश्वास है कि शीर्ष नेतृत्व अतिपिछड़े समाज की भावनाओं का सम्मान करेगा और उनकी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएगा।”

चुनाव में अतिपिछड़े समाज की अहम भूमिका
नवादा जिले में अतिपिछड़ा समाज राजनीतिक समीकरणों में केंद्रीय भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल करीब 22 लाख मतदाता हैं, जिसमें करीब साढ़े 9 लाख मतदाता अतिपिछड़ा वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ग वर्षों से एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देना एनडीए के लिए एक सकारात्मक और रणनीतिक कदम होगा।

समाज में सकारात्मक संदेश की उम्मीद
रवि गुप्ता के इस निवेदन को समाज में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी नेतृत्व से यही निवेदन है कि अतिपिछड़ा समाज की आशाओं को सम्मान मिले। यही समाज पार्टी का सबसे बड़ा ताकतवर आधार है और हम चाहते हैं कि यह भरोसा और मजबूत हो।”

Recent Comments