HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंग- स्वच्छ और पारदर्शी नामांकन...

बिग ब्रेकिंग- स्वच्छ और पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया की तैयारी ऐसे हुई तेज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को डीएम ने क्या दिया निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

“निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन ने कस ली कमर” जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दिए कई सख्त दिशा-निर्देश, नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा, सुविधा और निगरानी व्यवस्था को प्राथमिकता, वीडियोग्राफी, CCTV और डिजिटल घड़ी से होगा हर गतिविधि का दस्तावेजीकरण

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित  कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

डीएम ने कहा नामांकन प्रक्रिया चुनाव की सबसे अहम कड़ी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि नामांकन प्रक्रिया चुनाव की सबसे अहम कड़ी है, जिसमें निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शन काउंटर, सहायता डेस्क, वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ पहले से सुनिश्चित कर ली जाय।

नामांकन पत्रों की जांच का दिया सख्त निर्देश

उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच को लेकर भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक फॉर्म की जांच विधि सम्मत एवं सतर्कता से की जाए, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि या विवाद की संभावना न रहे। नामांकन प्रक्रिया की हर गतिविधि का वीडियोग्राफी दस्तावेजीकरण किया जाएगा और आयोग को ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रतिदिन की जाएगी।

नामांकन के दौरान कैमरा और घड़ी का समय रखना होगा एक समान

इसके साथ ही नामांकन केंद्रों की स्वच्छता, आवागमन की सुचारू व्यवस्था, शीतल पेयजल, चिकित्सा सुविधा और प्रतीक्षालय पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल पर CCTV कैमरा, माइक सिस्टम और दो डिजिटल घड़ियाँ लगाने का निर्देश दिया तथा यह भी कहा कि कैमरा और घड़ी का समय एक समान रहे। इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से करना होगा पालन 

बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्यों का संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नवादा जिला एक बार फिर शांतिपूर्ण और आदर्श चुनाव संचालन का उदाहरण पेश करेगा। मौके पर गोविंदपुर, हिसुआ, नवादा, रजौली और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता और उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page