HomeBreaking Newsबिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में — नवादा जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा मतदान, जानें क्या कहा डीएम व एसपी, पढ़ें पूरी खबर

13 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना, 14 नवंबर को होगी मतगणना — जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में बने 2169 मतदान केंद्र, 17 लाख 16 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, आदर्श आचार संहिता लागू, 236 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त

Report by Nawada News Xpress / सूरज कुमार 

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू हो गई है। जिसको लेकर डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने मीडिया को बताया कि आयोग की प्रेस नोट संख्या ECI/PN/316/2025 के अनुसार बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे। नवादा जिला दूसरे चरण में शामिल है, जहां मतदान 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा।

दूसरे चरण का निर्वाचन कार्यक्रम

डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि अधिसूचना जारी होने की तिथि: 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) है। नामांकन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) है। नामांकन पत्रों की जांच: 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) है। मतदान की तिथि: 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) है। मतगणना की तिथि: 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) है तथा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि: 16 नवंबर 2025 (रविवार) है।

नवादा जिले की पांच विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

डीएम ने बताया कि दूसरे चरण में नवादा जिले की राजौली (SC), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इन सभी में EVM-VVPAT (M3 मॉडल) का उपयोग किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध कराई है।

विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाची पदाधिकारी व मतदान केंद्रों की संख्या- 

235 – राजौली (SC) विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 399 है, जिसका निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, राजौली होंगे। 236 – हिसुआ विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 485 है, जिसका निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा होंगे। 237 – नवादा विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 458 है, जिसका निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर होंगे। 238 – गोविंदपुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 404 है, जिसका निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, नवादा होंगे। 239 – वारिसलीगंज विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 423 है, जिसका निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, नवादा होंगे। इस प्रकार जिले के सभी पांचो विधानसभा मिलाकर कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 2169 है।

मतदाताओं की संख्या 17 लाख 16 हजार से अधिक

30 सितंबर 2025 तक जिले में कुल 17,16,289 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता : 8,98,253, महिला मतदाता : 8,17,931 तथा तृतीय लिंग मतदाता : 105 हैं। इनमें 26,533 नए युवा मतदाता (18-19 वर्ष आयु वर्ग) और 11,194 वरिष्ठ मतदाता (85 वर्ष से अधिक आयु) शामिल हैं। वहीं 17,162 दिव्यांग (PwD) मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

क्या था 2020 व 2024 में मतदान प्रतिशत

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में नवादा जिले में औसत मतदान 50%, जबकि लोकसभा चुनाव (2024) में मतदान 43.17% दर्ज किया गया था।महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में थोड़ी कम रही।

विधानसभा     वर्ष 2020          वर्ष 2024

रजौली 50.10 46.00

हिसुआ 50.22  43.96

नवादा 50.82 43.14

गोविंदपुर 49.44 41.30

वारिसलीगंज 48.42 40.10

औसत 50.00 43.17

आदर्श आचार संहिता लागू, 236 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसको लेकर एसपी श्री धीमान ने कहा कि 236 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो मतदान केंद्रों की सुरक्षा, सुचारू संचालन और भेद्यता मानचित्रण का कार्य करेंगे। भेद्यता मानचित्रण का अर्थ है यह उन मतदाताओं की पहचान करता है जो “संवेदनशील” हो सकते हैं ताकि समय पर सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके।

चुनाव संचालन की तैयारी

डीएम ने कहा कि जिले में एक बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में बनाया गया है। मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीमावर्ती जिलों गिरिडीह व कोडरमा (झारखंड) के साथ संयुक्त सुरक्षा योजना तैयार की गई है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।

तकनीकी एवं पारदर्शिता उपाय

cVIGIL App के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत 100 मीटर के भीतर से की जा सकेगी। ई-निर्देश ऐप के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के रंगीन फोटो और बड़े फॉन्ट में नाम प्रदर्शित होंगे। मतदान दिवस पर प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा 17C और 17D रिपोर्ट की क्रॉस-चेकिंग की जाएगी।

मतदाता जागरूकता अभियान

डीएम ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ICON PwDs द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली, फ्लैग मार्च और पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1950 या मतदाता सेवा केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page