डीएम ने कहा – बच्चे और वृद्धजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन रहेगा सजग, एसपी बोले – ड्रोन और वीडियोग्राफी से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, जिले की 241 पूजा समितियों को मिला लाइसेंस, पंडालों में CCTV और निकास द्वार अनिवार्य
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में आगामी दुर्गा पूजा महापर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से की। इस वर्ष दुर्गा पूजा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी। बैठक में प्रशासनिक तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और यातायात नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा हुई।

डीएम ने दिया सख्त निर्देश
डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि पूर्व वर्षों की तरह इसबार भी सभी समितियों व आमजनों के सहयोग से पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाना होगा। किसी भी पंडाल में राजनीतिक नारे, चिन्ह, स्लोगन या पोस्टर नहीं लगेंगे। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी पंडालों में इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड़ अधिक रहने की संभावना है, ऐसे में बच्चों और वृद्धजनों की सुरक्षा अहम होगी। प्रशासन की पहल: डीएम ने कहा कि इसबार भीड़ वाले स्थलों पर तैनात दंडाधिकारी द्वारा अभिभावकों को पर्ची उपलब्ध कराएंगे, जिसमें बच्चों और वृद्धजनों के लिए पता व मोबाइल नंबर भरकर जेब में डालना अनिवार्य होगा।

सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस
एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर और गांव दोनों जगह कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिसमें, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और वीडियोग्राफी से मॉनिटरिंग होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सिविल ड्रेस में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग होगी। बाइकर्स पर नजर रखने के लिए स्पेशल ड्राइव चलेगा। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है।

जिले के 241 पूजा समितियों के लिए गाइडलाइन
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में कुल 241 पूजा समितियों को लाइसेंस जारी किया गया है। जिसमें, नवादा सदर अनुमंडल में 144 समितियां और रजौली अनुमंडल में 97 समितियां शामिल हैं। प्रत्येक पंडाल में दो प्रवेश द्वार और दो निकास द्वार रहेंगे, महिला-पुरुष के लिए अलग व्यवस्था होगी। चार CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। आयोजकों और पदाधिकारियों की सूची पंडाल में चिपकाई जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बालू और पानी की व्यवस्था करना जरूरी होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति पूर्व सूचना के आधार पर ही दी जाएगी।

साफ-सफाई और विसर्जन की तैयारी
डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारियों को पंडालों और मेलों में साफ-सफाई, रोशनी, चलंत शौचालय, अस्थायी शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्युत विभाग को झूलते तार दुरुस्त करने और नगर परिषद को कृत्रिम तालाब निर्माण कर प्रतिमा विसर्जन वहीं कराने का आदेश दिया गया।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह, अश्लील हरकत या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस तरह प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्योहार श्रद्धा, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा, इसमें कोई समझौता नहीं होगा। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नवादा सदर एवं रजौली अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रभारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Recent Comments