निगरानी की टीम की दबिश, जमीन म्यूटेशन के नाम पर चल रहा था खेल, जागरूक नागरिक बनकर घूसखोर सिखाया सबक, इस प्रखंड में हुई कार्रवाई
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नारदीगंज प्रखंड में शनिवार को भ्रष्टाचार की जालसाजी का बड़ा भंडाफोड़ हुआ। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार के निजी मुंशी राकेश कुमार को 19 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने उसे मौके से धर-दबोचा और सीधे पटना लेकर निकल गई।

जमीन म्यूटेशन के नाम पर माँगी थी मोटी रकम
हंडिया गांव निवासी विष्णु कुमार ने निगरानी ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि दाखिल-खारिज के लिए आरोपी लगातार 19 हजार रुपये की मांग कर रहा है। सत्यापन में आरोप पुख्ता मिला तो निगरानी टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई शुरू की।

बाजार में बिछा जाल, रूपये हाथ में आते ही लगी हथकड़ी
डीएसपी सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में गठित धावा दल ने नारदीगंज बाजार में जाल बिछाया। जैसे ही राकेश कुमार ने घूस की रकम हाथ में ली, निगरानी की टीम ने उसे घेर लिया और धर दबोचा। बाजार में अचानक हुई इस कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई।

अब पहुँचेगा विशेष न्यायालय
निगरानी डीएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद उसे विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में पेश किया जाएगा। साथ ही, इस पूरे घूसखोरी नेटवर्क की परतें खोलने के लिए आगे की जांच जारी रहेगी।



Recent Comments