HomeBreaking Newsनवादा नगर पूजा समिति का हुआ...

नवादा नगर पूजा समिति का हुआ गठन, अंशुमान शर्मा बने अध्यक्ष, सचिव बने नरेश विश्वकर्मा व कोषाध्यक्ष बने महेंद्र, पढ़ें पूरी खबर

विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा, नप कार्यपालक को सौंपा गया साफ-सफाई का ज्ञापन, 20 को साहू सदन में होगी अहम बैठक

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर नवादा नगर में रविवार को अस्पताल रोड स्थित देवी मंदिर अगिया बैताल प्रांगण में नगर पूजा समिति की आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर की सभी दुर्गा पूजा समितियों की सहमति से नई नगर पूजा समिति का गठन किया गया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

बैठक के दौरान पुराने कमेटी को निरस्त करते हुए नये कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अंशुमान शर्मा को अध्यक्ष, नरेश विश्वकर्मा को सचिव तथा महेन्द्र कुमार (होम लाइट) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं संरक्षक के रूप में डॉ आरपी साहू, राजकुमार गुप्ता तथा हरि कृपाल का चयन किया गया। इसके अलावा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी और 5 मीडिया प्रभारी भी चुने गए।

कार्यकारिणी व मीडिया प्रभारी की सूची

कार्यकारिणी सदस्यों में अरूण केसरी, संतोष कुमार चौरसिया, श्रवण कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद, देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, कार्तिक कुमार तथा विवेक कुमार शामिल हैं। वहीं मीडिया प्रभारी के रुप में सोनू वर्मा, नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजीत केसरी और मंटू कुमार को मनोनित किया गया।

साफ-सफाई और व्यवस्था पर जोर

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका समाधान आपसी सहमति से नगर पूजा समिति करेगी। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि

सभी दुर्गा मंडप एवं पंडाल, कलश यात्रा मार्ग तथा सूर्य मंदिर परिसर की साफ-सफाई विशेष रूप से की जाए। प्रत्येक पंडाल के समीप दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति भी अनिवार्य रुप से की जाए। ताकि पूजा के दौरान स्वच्छता और सुविधा बनी रहे। सचिव नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि इसबार से सभी पूजा पंडालों में नगर पूजा समिति का बैनर लगाया जाएगा।

अगली बैठक 20 सितंबर को

नगर पूजा समिति की अगली बैठक 20 सितंबर 2025 (शनिवार) को इंदिरा गांधी चौक स्थित साहू सदन में होगी। इसमें सभी दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page