नवादा के संवेदनशील क्षेत्रों को अब रहेगी पुलिस की निगरानी, टीओपी क्षेत्र में रहने वालों का खंगाला जाएगा हिस्ट्री
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा शहरी क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए टीओपी को जिम्मा सौंपा गया है।

इसके लिए नगर थाना क्षेत्र में पांच टीओपी खोला गया है, जिसमें न्यू एरिया, गोंदापुर बाईपास, हरिश्चन्द्र स्टेडियम, सरकारी आईटीआई व मस्तानगंज में नए टीओपी का उद्घाटन किया गया। सभी नए टीओपी शुक्रवार से पूरी तरह से कार्य करना शुरू कर दिया है। सभी नये टीओपी का उद्घाटन एसपी अम्बरीष राहुल ने किया।

एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि सभी नए टीओपी में एक पुलिस पदाधिकारी तथा सिपाहियों की पोस्टिंग कर दी है। एक दिसम्बर से सभी टीओपी व्यवस्थित रूप से काम करने लगी है।

एसपी श्री राहुल ने बताया कि मस्तानगंज टीओपी में मुफस्सिल थाना में पदास्थापित एएसआई कन्हैया प्रसाद, गोंदापुर बाईपास टीओपी में नगर थाना में पदस्थापित एएसआई सतीश कुमार वर्मा, सरकारी आईटीआई में नगर थाना में पदस्थापित एएसआई शशिभूषण यादव, हरिश्चन्द्र स्टेडियम टीओपी में नगर थाना में पदस्थापित एएसआई विजय यादव तथा न्यू एरिया टीओपी में नगर थाना में पदस्थापित एएसआई संतोष कुमार सिंह को टीओपी प्रभारी बनाया गया है।

एसपी श्री राहुल ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालाय के आदेशानुसार शहर में टीओपी का निर्माण करने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में शुक्रवार को नगर थाना अन्तर्गत पांच टीओपी का उद्घाटन किया गया है। उक्त सभी टीओपी का निर्माण से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जाएगा।

टीओपी क्षेत्र में रहने वालों का खंगाला जाएगा हिस्ट्री
एसपी श्री राहुल ने बताया कि टीओपी क्षेत्र के मकानों में किराए पर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जाएगा तथा मकान मालिकों का चरित्र सत्यापन करने का काम किया जाएगा। कुल मिलाकर उस क्षेत्र में रहने वालों का हिस्ट्री लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नए टीओपी क्षेत्र के अपराधियों को भी चिन्हित करने का काम किया जाएगा, ताकि क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके। मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

