नवादा के श्री अग्रसेन भवन में भादव उत्सव पर हुआ भव्य मंगल पाठ, भजन-कीर्तन व महाआरती
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

भक्ति और आस्था से सराबोर माहौल, भजन-कीर्तन की गूंज और महिलाओं की टोलियों का झूमना… ऐसा अद्भुत नजारा गुरुवार को नवादा के मारवाड़ी समाज में देखने को मिला। भादी अमावस्या पर मारवाड़ी समाज की कुल देवी राणी सती दादी जी के भादव उत्सव पर

हर लोग भक्ति भाव से सराबोर रहे। शहर के पुरानी जेल रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन स्थित राणी सती दादी मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना और मंगल पाठ का आयोजन चलता रहा। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।

मंगल पाठ से लेकर भक्ति जागरण तक दिखा आस्था
कार्यक्रम की शुरुआत मंगल पाठ से हुई। इसके बाद भजन-कीर्तन का दौर चला और शाम तक भक्ति जागरण ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई प्रसिद्ध पाठ वाचिका स्वीटी पटवारी की टीम ने भक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा माहौल ‘राणी सती दादी जी महारानी है… के जयकारों से गूंज उठा।

भव्य श्रृंगार और धार्मिक आयोजन में जुटे जिले भर के लोग
पूरे दिन मेंहदी उत्सव, चुनरी उत्सव, छप्पन भोग, श्रृंगार और पूजनोत्सव का आयोजन होता रहा। दादी जी का भव्य श्रृंगार कर महाआरती की गई और प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नवादा शहर, वारिसलीगंज सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से आए मारवाड़ी समाज के श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगीतमय चरित्र वर्णन में बताया गया कि किस प्रकार राणी सती दादी जी सती होकर शक्ति रूप में आज भी समाज की कुल देवी के रूप में विराजमान हैं।



Recent Comments