नवादा के भगत सिंह चौक पर वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अफरातफरी में थार का पहिया चढ़ने से बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर, अज्ञात चालक पर मामला दर्ज
Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को नवादा में बड़ा हादसा हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी उनके थार गाड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने राहुल–तेजस्वी के अज्ञात चालक पर नगर थाना में घायल पुलिस कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

भगत सिंह चौक पर अफरातफरी के दौरान हुई घटना
दोपहर करीब 12 बजे जब भगत सिंह चौक पर काफिला पहुंचा, तो भीड़ के धक्के से एसडीपीओ-01 हुलास कुमार के बॉडीगार्ड महेश कुमार नीचे गिर पड़े। उसी समय लापरवाही से चलाई जा रही थार जीप गाड़ी से धक्का लग गया और वाहन का पहिया उनके बाएं पैर पर चढ़ गया।

घायल सिपाही का आरोप
नगर थाना में दर्ज शिकायत में घायल पुलिसकर्मी महेश कुमार ने लिखा कि “आज दिनांक 19.08.25 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के साथ वोट अधिकार यात्रा को लेकर भगत सिंह चौक पर ड्यूटी कर रहा था।

समय दोपहर करीब 12 बजे नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम समाप्त हुआ, जिसमें भीड़ के धक्का से गिर गया। उसी दौरान अज्ञात काले रंग की थार गाड़ी के चालक ने लापरवाही से मेरे पैर पर गाड़ी का चक्का चढ़ा दिया, जिससे मेरा बायां पैर टूट गया।”

पैर में फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती
घायल महेश कुमार को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है, जसके बाद इलाज जारी है।

FIR से बढ़ी हलचल
घटना के बाद नवादा नगर थाना में अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद हलचल गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है और पुलिस चालक की पहचान में जुटी है।

बता दें कि राहुल गांधी का नवादा में प्रवेश करते ही वोटर अधिकार यात्रा काफी विवादित रहा। पहले पोस्टर विवाद, फिर पुलिस कर्मी का थार जीप से घायल होना हलचल मचा दिया है।

Recent Comments