HomeBreaking Newsनवादा जिले के बालू घाट संचालकों...

नवादा जिले के बालू घाट संचालकों के साथ डीएम-एसपी ने क्यों किया समीक्षा बैठक, पढ़ें पूरी खबर

डीएम ने कहा अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर होगी सख्त कार्रवाई, घाट संचालकों की समस्याओं के समाधान का दिया गया आश्वासन, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

Nawada News Xpress /  नवादा / सूरज कुमार

नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी बालू घाट संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डीएम-एसपी ने लिया फीडबैक

बैठक में डीएम ने बालू घाटों के संचालन से जुड़ी समस्याओं एवं चुनौतियों पर संचालकों से फीडबैक लिया। कई संचालकों ने कठिनाइयों का उल्लेख किया, जिस पर डीएम और एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग देगा।

डीएम ने दिया सख्त निर्देश

डीएम रवि प्रकाश ने कहा—”जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना वैध चालान के कोई वाहन नहीं चलेगा। ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक होगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

एसपी ने कहा प्रयाप्त पुलिस बलों की होगी तैनाती

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा—”प्रशासन की ओर से बालू घाटों की निगरानी के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी। परिवहन कार्य केवल तय समय और मार्ग से ही किया जाए। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर संबंधित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

घाट संचालकों की जिम्मेदारी

डीएम ने स्पष्ट किया कि घाट संचालकों को अपने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। सभी वाहनों पर स्पष्ट नंबर प्लेट होनी चाहिए। परिवहन कार्य नियमों के अनुरूप होना चाहिए।

किसी भी प्रकार की लापरवाही पर घाट संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी प्रत्यय अमन के अलावा अन्य वरीय अधिकारी एवं जिले के सभी बालू घाट संचालक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page