HomeBreaking Newsस्व. जेहल प्रसाद की पुण्यतिथि पर...

स्व. जेहल प्रसाद की पुण्यतिथि पर ऐसे उमड़ा जनसैलाब, जानिए क्या कहा पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने, पढ़ें पूरी खबर

सर्वदलीय नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राजवल्लभ प्रसाद बने आकर्षण का केंद्र कहा– “मैं आ गया हूं, तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तेज करूंगा”

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

जनसेवक और दीनबंधु स्व. जेहल प्रसाद की 9वीं पुण्य स्मृति दिवस पर मंगलवार को नवादा के पथरा इंग्लिश स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धा और सम्मान का सैलाब उमड़ पड़ा।

हजारों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वदलीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

राजबल्लभ प्रसाद पर टिकी निगाहें

सभा का मुख्य आकर्षण हाल ही में दोषमुक्त होकर जेल से बाहर आए पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद रहे। उन्होंने कहा— “मैं आ गया हूं, तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तेज करूंगा और इसे जड़ से समाप्त करने की कोशिश करूंगा।

बुजुर्गों की मदद से नवादा के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की व्यवस्था हमने कर ली है।” उन्होंने अपने समर्थकों को आगामी राजप्पा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

श्रद्धांजलि सभा का भावुक माहौल

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने की जबकि संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रिंस तमन्ना ने किया। वक्ताओं ने पथरा इंग्लिश गांव को “वीरभूमि” बताते हुए कहा कि इस धरती ने

स्व. जेहल प्रसाद जैसे जनसेवक, स्व. कृष्णा प्रसाद जैसे जननायक, राजबल्लभ प्रसाद जैसे गरीबों के हमदर्द, विभा देवी जैसी जुझारू नेत्री और अशोक यादव जैसा होनहार युवा को जन्म दिया है।

सर्वदलीय नेताओं की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव, रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, भाजपा नेता प्रो. विजय कुमार सिन्हा, सीपीएम नेता नरेशचन्द्र शर्मा, सीपीआई नेता अर्जुन सिंह, छात्र नेता कुंदन राय, प्रतिक कुमार समेत सभी दलों के नेता उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि पर दिखा सांस्कृतिक और सामाजिक रंग 

बीच-बीच में धर्मेंद्र-सत्येंद्र की जोड़ी और छोटू छलिया की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें मुफ़्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं, जिसमें कई प्रसिद्ध चिकित्सक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page