HomeBreaking Newsनवादा में किन मांगों को लेकर...

नवादा में किन मांगों को लेकर सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने दिया धरना, पढ़ें पूरी खबर

एक दिवसीय धरना पर बैठे पदाधिकारियों ने अनुचित कार्रवाई के विरोध में जताया आक्रोश, विभाग से की कई मांगें

Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा के जिला सहकारिता कार्यालय में मंगलवार को बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ, बिहार की जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। अपने संवर्ग की मांगों के समर्थन में तथा विभाग द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों पर की जा रही अनुचित, पक्षपातपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना के दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

“बीसीओ पर कार्रवाई बंद करें विभाग”

धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री विद्यानन्द कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में सीएमआर आपूर्ति नहीं होने के कारण सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों पर अनुचित कार्रवाई की जा रही है। जबकि धान पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के अभिरक्षा में रहता है। इसलिए बीसीओ पर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

वाहन उपलब्ध कराने की मांग

सहायक प्रमोद कुमार ने कहा कि बीसीओ को भी विभाग की ओर से अन्य विभागों के पदाधिकारियों की तरह वाहन उपलब्ध कराया जाए, जिससे कार्य सुगमता से हो सके।

सहकार भवन निर्माण की आवश्यकता

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार साह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सहकार भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि पदाधिकारियों को कार्य करने में सुविधा मिले।

सम्मानजनक माहौल में कार्य करने दें अधिकारी

नरहट के पदाधिकारी निशांत प्रियदर्शी ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को भी सम्मानजनक माहौल दिया जाए और उन पर अनुचित कार्रवाई पर रोक लगे।

एकजुटता ही समाधान

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि विभागीय कार्रवाई के खिलाफ सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। सभा में अन्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। अंत में जिलामंत्री विद्यानन्द कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर रविकांत सिंह, अंकित कुमार, राहुल रंजन, कुंदन लाल बर्णवाल, कुणाल किशोर, राजन कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, राजकमल भारती, पवन कुमार, रंजन मांझी, बिंदुसार कुमार, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार, सुनील मेहता तथा अमित कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page