HomeBreaking Newsनवादा में ऐसे शुरू हुआ राजस्व...

नवादा में ऐसे शुरू हुआ राजस्व महाअभियान, क्या होगा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों को भूमि विवाद से मिलेगी मुक्ति, घर-घर पहुंचेंगे जमाबंदी प्रपत्र, 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा यह महाअभियान

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले “राजस्व महाअभियान” की औपचारिक शुरुआत नवादा सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत झुनाठी से की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच जमाबंदी पंजी व आवेदन प्रपत्रों का वितरण किया।

अभियान का क्या है उद्देश्य

डीएम ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य लक्ष्य है- दाखिल–खारिज व परिमार्जन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान, ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण तथा

छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अद्यतन करना। इसके लिए विभागीय टीम घर-घर जाकर लोगों को जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी।

डीएम ने कहा भूमि विवाद होंगे कम

डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि इस पहल से भूमि अभिलेख अद्यतन होंगे तथा आने वाले दिनों में भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने रैयतों से अपील किया कि

वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने भूमि संबंधी कागजात सही व अद्यतन कर लें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page