HomeBreaking Newsस्वतंत्रता दिवस पर नवादा में इसबार...

स्वतंत्रता दिवस पर नवादा में इसबार क्या हुई तैयारी, जानें कब कहां और कितने बजे होगा झंडोत्तोलन, पढ़ें पूरी खबर

हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग सह प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार नवादा में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देंगे सलामी

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नवादा जिला पूरी तरह से तैयार है। मुख्य कार्यक्रम हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां सुबह 9 बजे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग सह प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी देंगे।

जिलेभर में झंडोत्तोलन का समय तय

स्टेडियम के बाद विभिन्न सरकारी कार्यालयों में क्रमवार झंडोत्तोलन होगा, जिसमें समाहरणालय में सुबह 9:50 बजे, विकास भवन में 10 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10:15 बजे, नगर थानामें 10:25 बजे, पुलिस केंद्र नवादा में 10:55 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा।

गांव-गांव में भी फहराया जाएगा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर जिले के महादलित टोलों और गांवों में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी और विकास मित्र-शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो स्थानीय बुजुर्ग महादलित सदस्य व सदस्या से झंडा फहरवाएंगे और सलामी दिलवाएंगे।

शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस की शाम 5 बजे नगर भवन, नवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जिले के चयनित विद्यालयों के उत्कृष्ट कलाकार समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन और लघु नाटक जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page