लोक गायिका डॉ विदुषी रंजना झा की मनमोहक प्रस्तुति, सावन का रंग घोल गई संगीत की फुहारें, भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों किया गया जागरूक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

सावन के पावन माहौल में नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल का बहुद्देशीय सभागार लोक-संगीत की मधुरता से गूंज उठा। स्पीक मैकाई संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायिका एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ विदुषी रंजना झा ने एक से बढ़कर एक कजरी गीतों की प्रस्तुति देकर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कजरी के सुरों से सराबोर हुआ सावन
रंजना झा ने अपनी गायकी से बच्चों को लोक-संगीत की दुनिया में ऐसे रमाया कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने शुरुआत तुलसीदास रचित प्रसिद्ध भजन “श्रीरामचंद्र कृपालु भजुमन” से की,

इसके बाद “लागे वृंदावन मनभावन, सजनी सावन पावन”, “रिमझिम बरसे पनिया”, और “बाबा ले ले चलियो हमरे देवघर नगरी” जैसे कजरी गीतों से सावन का उल्लास और गहरा कर दिया।

संगीत के रंग में रंगे बच्चे
तबला वादक अजीत कुमार और पर्कशन कलाकार दिव्य चेतन ने डमरू, झाल, झांझर जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राएं मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे।

भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, सुजय कुमार, और समीर सौरभ सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही। स्पीक मैकाई के कोऑर्डिनेटर मनीष ठाकुर सिंह ने कहा,

“यह आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति और उसकी समृद्ध विरासत से जोड़ने का प्रयास है। कजरी जैसे लोकगीत हमारी परंपरा का अमूल्य हिस्सा हैं, जिन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।”

दोनों शाखाओं में आयोजन
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की कुंती नगर और न्यू एरिया शाखा में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को भारतीय लोक-संस्कृति की सुंदर झलक दिखाई।

Recent Comments