घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे डीएम-एसपी, ग्रामीणों को दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन, क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को विसर्जन कर ग्रामीण गया पहुंचे प्रतिमाओं की खरीदारी करने
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या- 4 स्थित गोनावां गांव में शनिवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना को अंजाम दिया। दो शिव मंदिरों में स्थापित शिवजी, नंदी, भगवान विश्वकर्मा और भगवान कार्तिकेय की पत्थर की मूर्तियों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसमें, डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमन, एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ हुलास कुमार,

बीडीओ आलोक रंजन और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने शुरू की नई प्रतिमा स्थापना की तैयारी
गोनावां वार्ड संख्या- 4 के वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों का विधिपूर्वक विसर्जन करने के बाद नई मूर्तियों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है। प्रतिमा खरीदने के लिए ग्रामीण गया जा चुके हैं।

प्रशासन भी इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रहा है। फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का भरोसा दिया है।

क्या बोले अधिकारी
घटना स्थान पर पहुंचे डीएम रवि प्रकाश ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसपी अभिनव धीमन ने कहा कि धार्मिक आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Recent Comments