केवल चिन्हित स्थलों पर ही तय दरों पर शुल्क वसूली करने का दिया निर्देश, डीएम ने जारी किया वाहनों से शुल्क वसूली का लिस्ट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में वाहनों से अवैध सेवा शुल्क व चुंगी वसूली पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। डीएम रवि प्रकाश ने आदेश दिया है कि अब चुंगी वसूली सिर्फ चिन्हित स्थलों पर और निर्धारित दरों पर ही होगी। जनता दरबार में मिली शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

क्या है निर्धारित स्थल और दरें
नवादा बस एवं टैक्सी पड़ाव संख्या-03 पर बस से 150 रूपये, मिनी बस से 90 रूपये, टाटा मैक्सी से 80 रूपये, जीप से 45 रूपये तथा टेम्पू से 15 रूपये शुल्क निर्धारित है।

बुधौल, एनएच बाईपास जंक्शन, रेलवे क्रॉसिंग, पुराना खुरी पुल पर बस से 150 रूपये, मिनी बस से 90 रूपये, टाटा मैक्सी से 80 रूपये, जीप से 45 रूपये तथा टेम्पू व ई-रिक्शा से 15 रूपये शुल्क निर्धारित है।

सिरदला, रजौली एवं धमौल पड़ाव पर बस से 70 रूपये, मिनी बस से 65 रूपये, टाटा मैक्सी से 40 रूपये, जीप से 26 रूपये तथा टेम्पू से 15 रूपये शुल्क निर्धारित है।

हिसुआ बस स्टैंड पर बस से 80 रूपये, अंतर्राज्यीय बस से 150 रूपये, टाटा 407 व मैक्सी से 50 रूपये, जीप व टैक्सी से 35 रूपये, टेम्पू व ऑटो से 15 रूपये तथा टोटो व ई-रिक्शा से 10 रूपये शुल्क निर्धारित है।

क्या है डीएम की चेतावनी
“निर्धारित स्थलों और दरों के अलावा किसी अन्य स्थान पर वसूली अवैध मानी जाएगी। शिकायत मिलने पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।” शिकायत निकटतम थाना, कार्यपालक पदाधिकारी या लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को साक्ष्य सहित दें।

सख्त निगरानी के आदेश
इसको लेकर डीएम रवि प्रकाश ने नवादा सदर और रजौली अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला परिवहन पदाधिकारी तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं डीएसपी (यातायात) को नियमित जांच और अनधिकृत वसूली पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद अवैध चुंगी वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Recent Comments