सिरदला अंचल में भ्रष्टाचार का बोलबाला, दो महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला अंतर्गत सिरदला प्रखंड के अंचल कार्यालय में एक बार फिर भ्रष्टाचार का चेहरा बेनकाब हुआ। शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने चौकिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मोटेशन के नाम पर मांगा गया था घूस
मामला बनियाडीह निवासी उमेश प्रसाद यादव से जुड़ा है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्व कर्मचारी ने जमीन मोटेशन के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी विभाग ने सत्यापन किया और फिर जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।

निगरानी टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
पटना निगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में टीम ने सिरदला अंचल कार्यालय में छापा मारा और रंजीत कुमार को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। बरामद नोटों पर केमिकल टेस्ट के दौरान पानी का रंग नीला हो गया, जिससे रिश्वत की पुष्टि हुई।

सीओ पर भी संदेह, जांच की मांग
चौकिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जांच आगे बढ़ी तो प्रभारी सीओ अभिनव राज भी फंस सकते हैं।

दो महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि सिरदला अंचल में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है। दो महीने पूर्व ही निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी रवी शंकर कुमार वर्मा को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

5-5 सौ रूपये की गड्डी में लिया जा रहा था घूस
इस संबंध में निगरानी थाना कांड संख्या- 55/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में पटना ले जाया गया है। बरामद राशि 500-500 के नोटों की गड्डी में थी।


Recent Comments