HomeBreaking Newsबिहारवासियों को नीतीश सरकार का बड़ा...

बिहारवासियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा: 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का किया घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ, हर घर में सोलर प्लांट लगाने की भी है तैयारी, इस ऐतिहासिक घोषणा से आम नागरिकों में है खुशी की लहर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बड़ी राहत और सौगात देते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 से यानि जुलाई माह के बिल से ही हर महीने 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी। इस घोषणा से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

सीएम ने अधिकारिक सोशल मीडिया पर किया गया घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट—ट्विटर (एक्स) और फेसबुक पर साझा की। उन्होंने लिखा, “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब 1 अगस्त 2025 से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।”

सौर ऊर्जा से होगी बिजली क्रांति

सरकार की योजना केवल मुफ्त बिजली देने तक सीमित नहीं है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अगले तीन वर्षों के भीतर सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर प्लांट) लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर संयंत्र का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, इसके अलावा अन्य वर्गों को भी सरकार की ओर से अनुदान या सहयोग दिया जाएगा।

10 हजार मेगावाट तक सौर उत्पादन का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से अगले तीन वर्षों में बिहार में लगभग 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

जनता में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया से लेकर आमजन तक खुशी का माहौल देखा जा रहा है। लोग इसे एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बता रहे हैं जो आम आदमी को राहत देने के साथ-साथ भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को भी ध्यान में रखता है।

गौरतलब हो कि नीतीश सरकार की यह योजना न केवल चुनावी वर्ष में एक बड़ा राजनीतिक कदम है, बल्कि यह बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा की ओर बढ़ता बड़ा कदम भी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page