व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्ट, कहा मानसून को लेकर जवाबदेही बढ़ जाती है इसी वजह से निरीक्षण कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी बुधवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद डीआरएम श्री चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मानसून के दौरान रेलवे की जवाबदेही काफी बढ़ जाती है, लिहाजा विभिन्न स्टेशनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए यह दौरा किया गया है।

उन्होंने नवादा स्टेशन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि यहां की तैयारियां संतोषजनक हैं, सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हैं। गौरतलब हो कि डीआरएम जयंत चौधरी पटना, बाढ़, लखीसराय और नवादा समेत कई स्टेशनों का निरीक्षण करने मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निकले थे।

उन्होंने बताया कि सभी स्टेशनों पर सफाई, जल निकासी और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि इससे पहले भी डीआरएम चौधरी ने 2 जुलाई 2025 को नवादा स्टेशन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया था।

उनके आगमन की सूचना पर बुधवार को सुबह से ही नवादा स्टेशन समेत किउल-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों पर तैयारियों को लेकर रेल प्रशासन सतर्क रहे। नवादा स्टेशन को विशेष रूप से चकाचक किया गया, ताकि निरीक्षण के दौरान कोई कमी न रहे।

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवादा स्टेशन को भी जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत आधुनिक रूप देने की दिशा में दानापुर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा किया गया यह निरीक्षण एक अहम कदम माना जा रहा है।

Recent Comments