वर्ष 2020 में मृतका को उसके जीजा मो आशिक बहला-फुसलाकर घर से ले गया था भगाकर, उस वक्त हिसुआ थाना नहीं किया था कार्रवाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चार साल पूर्व नाबालिग साली को भगाकर शादी रचाने वाले युवक ने अब उसकी हत्या कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार हिसुआ निवासी मो अख्तर की नाबालिग पुत्री साइन परवीन को वर्ष 2020 में उसका जीजा मो आशिक बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था। मो आशिक नवादा जिले के रजौली का निवासी है।

उस समय पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दामाद को नामजद आरोपी बनाते हुए पुत्री के गायब होने की सूचना दी थी। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया और फिर नाबालिग साली से विवाह कर लिया था। चार वर्षों तक साथ रहने के बाद अब युवती की हत्या कर दी गई, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलवक्त मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई है।

परिजनों ने हत्या का आरोप सीधे मो आशिक पर लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Recent Comments