HomeBreaking Newsगुड न्यूज़- आईआईएम बोधगया ने हेल्थकेयर...

गुड न्यूज़- आईआईएम बोधगया ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए किया समझौता, पढ़ें पूरी खबर

आईआईएम बोधगया और फोर्टिस हेल्थकेयर ने मिलाया हाथ, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए किया रणनीतिक एमओयू

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से देश की अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ एक रणनीतिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता हेल्थकेयर प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षण, प्रशिक्षण और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देगा।

इस साझेदारी के अंतर्गत फोर्टिस हेल्थकेयर, आईआईएम बोधगया के एमबीए (अस्पताल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट) [MBA-HHM] कार्यक्रम को पाठ्यक्रम निर्माण, समर इंटर्नशिप, फाइनल प्लेसमेंट और उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा। भारत और विदेशों में स्थित फोर्टिस के अस्पतालों में छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिससे उन्हें वैश्विक हेल्थकेयर परिप्रेक्ष्य में दक्षता प्राप्त होगी।

सीएचआरओ की उपस्थिति में हुआ हस्ताक्षर

एमओयू पर आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय और फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ आशुतोष रघुवंशी ने फोर्टिस के सीएचआरओ रंजन पांडेय की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ स्वप्नराग स्वैन ने इस त्रि-आयामी साझेदारी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर प्रकाश डाला।

बताया गया कि साझेदारी के तहत दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रमों, हेल्थकेयर कॉन्क्लेव, राउंड टेबल चर्चाओं, कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन करेंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समसामयिक मुद्दों पर नवाचार और ज्ञान-साझाकरण को बढ़ावा देना है।

वर्ष 2023 में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रम की हुई थी शुरुआत

उल्लेखनीय है कि आईआईएम बोधगया ने वर्ष 2023 में अस्पताल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा उद्योग की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है,

ताकि छात्रों को सार्वजनिक स्वास्थ्य, बीमा, फार्मा, मेडिकल डिवाइसेज़, डिजिटल हेल्थ और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सक्षम बनाया जा सके। आईआईएम बोधगया का यह कदम भारत में हेल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा और

शोध को नई दिशा देने की ओर एक ठोस प्रयास है। संस्थान, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, भावनात्मक रूप से परिपक्व और उद्योग-तैयार प्रबंधकों को विकसित करने के अपने उद्देश्य की दिशा में लगातार अग्रसर है।

प्रबंधन संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में स्थापित हुआ आईआईएम बोधगया

आईआईएम बोधगया, देश के प्रतिष्ठित आईआईएम ब्रांड की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, केस स्टडी, लाइव प्रोजेक्ट, उद्योग विशेषज्ञों के सत्र और अनुभवात्मक शिक्षण पर बल देता है। संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता इसे भारत के उभरते प्रबंधन संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में स्थापित कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page