प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू व निदेशक रश्मि गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने दिया बधाई, कहा यहां के बेहतर शिक्षा व्यवस्था का परिणाम है कि यहां के बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर विद्यालय को किया गौरवान्वित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं में शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बेहतर परीक्षा फल देने वाले विद्यार्थियों को प्रबंध निर्देशक डॉ आरपी साहू व निर्देशक रश्मि गुप्ता के अलावा प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य सर्वदा नंद सिंह तथा प्राचार्य अनुराधा विश्वकर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं वाइस प्रिंसिपल कृति नारायण, शिक्षक रविंद्र कुमार शर्मा, संजय कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, अमित कुमार मिश्रा तथा संजीत कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक ने जीवन ज्योति के रिजल्ट पर काफी हर्ष व्यक्त किया और अपने स्कूल के छात्रों को बधाई दी।

वहीं हिसुआ ब्रांच के सफल विद्यार्थियों को शिक्षक रामनारायण पांडेय, सोनू वर्मा, स्नेहल तथा कंप्यूटर शिक्षक रंजीत कुमार ने भी बधाई दिये। प्रबंध निदेशक डॉ आरपी साहू ने कहा कि समय के साथ जिस तरह से सीबीएसई की पढ़ाई कठिन होता जा रहा है, उस परिस्थिति में इस विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम किया,

जिसका परिणाम है कि शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत ने विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है। निदेशक रश्मि गुप्ता ने बताया कि जीवन ज्योति के हर बच्चों को कठिन से कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता पाने के लिए पारंगत किया जाता है।

उन्होंने बताया कि हमलोग अब यहां कोटा के जैसा बेहतर क़्वालिटी की कोचिंग दे रहे हैं, जो सीधा कोटा से संचालित होता है, जिसमें जेईई और मेडिकल के लिए फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है। 12वीं में स्कूल टॉपर होने वाले छात्र-छात्राओं में अक्षरा पुष्प ने 86.2%, उत्कर्ष गौरव ने 84.6%, अपूर्वा ने 81.9% तथा दिव्यांका ने 79.6% शामिल हैं।

वहीं 10वीं में चंदन कुमार 94%, आयुष राज 93%, रौशन कुमार 92%, आर्यन पटेल 92%, अनुराधा भारती 91%, प्रियांशु गोयल 91%, श्रेया शर्मा 90%, आदित्य कुमार 90%, हर्षित कुमार 90%, युवराज गुप्ता 90%, अंकुर कुमार 90%,

नंदनी कुमारी 89%, जागृति भारती 88%, शैल्या 87.5%, हर्षित राज 87.5%, संजीव रंजन 87%, अन्नी बसंत 86%, पुष्कर राज 86%, आदित्य कुमार 85% तथा सुमित कुमार ने 85% अंक लाकर विद्यालय के टॉप 15 में शामिल हुए हैं।
