HomeBreaking Newsसीबीएसई दसवीं 2025 की परीक्षा में ऐसे टूटा रिकॉर्ड, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल...

सीबीएसई दसवीं 2025 की परीक्षा में ऐसे टूटा रिकॉर्ड, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने बजाया डंका, पढ़ें पूरी खबर

विद्यालय की छात्रा माही लावण्या 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनी टॉपर, 67 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया 90% से अधिक अंक

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

उत्कृष्टता की विरासत को निरंतर बरकरार रखना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती होती है। अपने इस विरासत को सफलतापूर्वक बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने बेहतरीन रिजल्ट से जिले भर में धूम मचा दिया।

मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित 2025 की दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा का परिणाम शानदार रहा और 1-1 अंक के लिए बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई थी। परीक्षा एवं रिजल्ट प्रकाशन के नियमों में बदलाव के कारण अधिकांशतः छात्र-छात्राएं आशंकित थे।

विद्यार्थी समय से पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट खोजने में लगे हुए थे। मंगलवार को अचानक से दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया।परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अच्छी शिक्षा, अनुशासन एवं बेहतर परिणाम के लिए ख्याति प्राप्त दक्षिण बिहार एवं झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों में शुमार मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के छात्र-छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिया।

मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर एवं न्यू एरिया के बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार दसवीं की परीक्षा में माही लावण्या 98.20% अंक प्राप्त कर टॉपर बनी। साथ ही साथ विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में से तन्मय रंजन 96.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, ऋषभ राज वशिष्ठ 95.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, हर्षवर्धन 95.60% प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, कृतिका दांगी ने 95% अंक प्राप्त पांचवा स्थान प्राप्त किया।

हर्षवर्धन एवं कृतिका ने विज्ञान में 100 में से 100 अंक एवं अनमोल ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के द्वारा परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों में से लगभग 67 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल रहे। बेहतरीन रिजल्ट आने से विद्यार्थियों में उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल कायम है। इस अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के लिए आज का दिन खुशी मनाने का दिन है। आज हमारे विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इतना अच्छा परिणाम विद्यार्थियों के मेहनत का फल है, साथ ही साथ उन्होंने सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विद्यार्थियों के माता-पिता का भी इसमें योगदान सराहनीय रहा है।

हमने विद्यालय में जो राष्ट्र स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, उसका पूर्ण सदुपयोग करके हमारे शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई करवाई। जिसका परिणाम हमें उत्कृष्ट रिजल्ट के रूप में प्राप्त हुआ है। निदेशक डॉ अनुज ने इस सफलता से उत्साहित होकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया।

विद्यालय के उपप्राचार्य सुजय कुमार एवं मिथिलेश कुमार विजय ने भी बच्चों को बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। सभी सफल विद्यार्थी अपने-अपने परिणामों को देखकर फूले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर रिजल्ट देखने के क्रम में नीरज कुमार मिश्रा, दीपक पुष्टि, मुकेश कुमार, रोशन कुमार मिश्रा, मनीष कुमार पांडेय, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, बीएन झा, विपुल कुमार, उमेश पांडेय, इंद्रजीत कुमार मिश्रा, समीर सौरभ, गोपाल कुमार तथा संजीव कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page